अपनी सेना के साथ छोटा भीम नजर आएगा अब बड़े पर्दे पर

इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे भीम का पंसदीदा शहर संकट में है। ढोलकपुर और वहां के लोगों को दुष्ट् दमयान के अभिशाप से बचाने के लिए छोटा भीम को अपनी गैंग के साथ सबकी मदद करते दिखाया गया है।

May 11, 2024 - 15:50
 0
अपनी सेना के साथ छोटा भीम नजर आएगा अब बड़े पर्दे पर
अपनी सेना के साथ छोटा भीम नजर आएगा अब बड़े पर्दे पर
 
हिन्दी में टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सुपर हीरो  एनिमेशन शो “छोटा भीम” पहली बार फ़ीचर फ़िल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आ रहा है। छोटा भीम देश भर के बच्चों का पसंदीदा केरेक्टर है। राजीव चिलाका के निर्देशन में बनी इस लाइव  एक्शन फ़िल्म “ छोटा भीम एंड दा कर्स ऑफ़ दमयान” में पंगा समेत कई हिंदी फिल्मों में बेहतर अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर में रहने वाले बाल कलाकार यज्ञ भसीन छोटे भीम के रूप में नजर आएंगे। नीरज विक्रम द्वारा लिखी यह पौराणिक कहानी ढोलकपुर के प्राचीन डिस्टोपियन गांव में सामने आती है, जो रहस्य, रोमांच और वीरता से भरपूर है। भीम, जिसे प्यार से छोटा भीम कहा जाता है, को ढोलकपुर के रक्षक के रूप में दिखाया गया है। सत्य है कि छोटा भीम और उसकी गैंग के बिना ढोलकपुर का जिक्र भी नहीं हो सकता है। इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे भीम का पंसदीदा शहर संकट में है। ढोलकपुर और वहां के लोगों को दुष्ट् दमयान के अभिशाप से बचाने के लिए छोटा भीम को अपनी गैंग के साथ सबकी मदद करते दिखाया गया है। ऐसे में दर्शकों के लिए ये दिलचस्प होगा कि क्या दमयान के अत्याचार से शहर को बचाने में छोटा भीम कामयाब हो पाएगा। 
 
जयपुर में आज फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आये यज्ञ ने कहा कि  ये मौका मेरे लिये भी बेहद खास है, क्योंकि मैं खुद भी बचपन से ही छोटा भीम शो का फैन रहा हूँ। मैं शुरू से ही शक्तिमान व छोटा भीम शो देखता था और कई बार छोटा भीम के किरदार व डॉयलाग भी घर में मम्मी व पापा के सामने कहता था। इसलिए इस फिल्म में काम करने का मौका मिलना मेरे लिये एक सपने के पूरा होना जैसा है।” 
 
अपने अभिनय सफ़र के बारे में यज्ञ ने बताया कि मेरी फ़िल्मों में काम करने की ज़िद को पूरा करने के लिए मेरे पापा व मम्मी ने अपनी सरकारी नौकरी व बिजनेस  छोड़ दिया और मुझे लेकर मुंबई में शिफ्ट हो गये जहां हमने बहुत संघर्ष किया। अथक कोशिशों के बाद मुझे साल 2018 में टीवी सीरियल 'मेरे साईं में पहला ब्रेक मिला। इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। मैंने  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'सीआईडी', 'कृष्णा चली लंदन' आदि कई अन्य धारावाहिकों में उल्लेखनीय किरदार निभाए। मुझे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन फिल्मों में भी काम करने का मौक़ा मिला। फिल्मों में पहला मौका साल  2020 में रिलीज अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में मिला। इस किरदार में दर्शकों ने मुझे काफ़ी पसंद भी किया। इस फिल्म के बाद एक और बड़ा मौका बालाजी टेलीफिल्म्स के लोकप्रिय टीवी शो 'ये हैं चाहतें' में मिला।” 
 
यज्ञ भसीन की दो फिल्में 'बाल नरेन और 'बिस्वा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। यज्ञ कहते हैं, 'मेरी इच्छा हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने की है। मैं उम्मीद करता हूं कि 'छोटा भीम -एंड द कर्स ऑफ दमयान' के रिलीज के बाद हॉलीवुड के दरवाजे मेरे लिए खुल सकते हैं।' 
 
फ़िल्म की निर्माता और पर्दे पर भीम की माँ का किरदार निभा रही मेघा चिलाका ने बताया कि शूट से पहले हमें बड़ी चिंता थी कि इन छोटे छोटे बच्चों को सेट पर कैसे सम्भाल पायेंगे और इनसे अभिनय कराना कैसे संभव होगा लेकिन जब सेट पर गये तो यह सब इतना आसान हो गया कि सभी बच्चों ने बहुत अनुशासन से अपना अभिनय किया। सब अपने डाइलॉग्स बड़े अच्छे से याद करते थे और एक ही टेक में सीन शूट हो जाता था। मैंने भीम की माँ का किरदार निभाया है। सभी बच्चों के पैरेंट्स ने भी हमें पूरा सहयोग किया। बस मैं सभी दर्शकों से कहना चाहूँगी कि छोटा भीम बच्चों के लिए बड़ी मेहनत से बनाई गई सुपर हीरो फ़िल्म है जिसे आप अपना प्यार दीजिए और परिवार के साथ सिनेमाघर में 31 मई को ज़रूर आइये। 
 
छोटा भीम में बाकी कलाकारों की बात करें तो इसमें कबीर साजिद (कालिया) , एडविक जायसवाल ( राजू), दिव्यम और दैविक (ढोलू और भोलू), स्वर्ण पांडे ( इंदुमति) और संजय बिश्नोई (राजा इंद्रवर्मा) के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म में गुरू शंभू का किरदार निभाया है। वहीं मकरंद देशपांडे ने फिल्म में स्कंदी की भूमिका निभाई है।
 
फिल्म में राजीव सचर का म्यूजिक है। जुनैद उल्लाह ने विजुअल इफेक्ट्स तैयार किये हैं। ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन बैनर तले बनी यह फिल्म 31 मई 2024 में रिलीज होगी
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.