दस दिवसीय इंटेंसिव एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन 15 मई से

  आयोजक समीर जे पहाड़िया ने बताया कि यह वर्कशॉप कैमरा एक्टिंग ओरिएंटेड है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य ऑडिशन से लेकर शूट तक एक्टर्स के क्रिएटिव और टेक्निकल नॉलेज को इस फील्ड के बॉलीवुड मास्टर्स के जरिए सिखाना है।

May 11, 2024 - 16:07
 0
दस दिवसीय इंटेंसिव एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन 15 मई से
दस दिवसीय इंटेंसिव एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन 15 मई से
- पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर अनमोल आहूजा लेंगे कैंडिडेट्स की मास्टर क्लास। 
 
 
राजधानी जयपुर में आदिनाथ नगर स्थित माह स्पेस में शहर के कास्टिंग डायरेक्टर समीर जे पहाड़िया द्वारा दस दिवसीय इंटेंसिव एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है। यह वर्कशॉप 15 मई से 24 मई तक चलेगी। 
 
इस वर्कशॉप के एक्सपर्ट पैनल में ‘कास्टिंग बे’ के को-फ़ाउंडर और मिर्जापुर,पाताललोक, पंचायत, सास बहू और फ्लेमिंगो जैसी वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर अनमोल आहूजा, नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म टर्टल, और वाह जिंदगी के डायरेक्टर दिनेश यादव, एफटीआईआई एलुमिनी और एक्टिंग कोच दिनेश प्रधान, टर्टल, स्टोलन, वाह जिंदगी के कास्टिंग डायरेक्टर समीर जे पहाड़िया शामिल हैं। 
 
आयोजक समीर जे पहाड़िया ने बताया कि यह वर्कशॉप कैमरा एक्टिंग ओरिएंटेड है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य ऑडिशन से लेकर शूट तक एक्टर्स के क्रिएटिव और टेक्निकल नॉलेज को इस फील्ड के बॉलीवुड मास्टर्स के जरिए सिखाना है। साथ ही राजस्थान की प्रतिभाओं को ये सिखाना कि एक्टिंग के साथ साथ कैमरा पर ऑडिशन से लेकर शूटिंग तक एक्टर्स को जागरूक करना है। जिससे वह मुंबई बेस्ड प्रोजेक्ट्स को आसानी से क्रैक कर सकें। 
 
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्कशोप की यूएसपी बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर अनमोल आहूजा, डायरेक्टर दिनेश यादव और दिनेश प्रधान व कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया हैं, जो एक्टिंग, कास्टिंग से जुड़ी एडवांस कैमरा टेकनिक्स के माध्यम से इंसान के अंदर छिपे टैलेंट को निखारेंगे। इस वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट्स को बॉलीवुड के एक्स्पर्ट्स से वो सब जानने को मिलेगा जिसपर पहले कभी बात नहीं की गई, क्यूँकि एक्टिंग तो लोगों ने  सीखी होती है पर कैमरा पर आने में उन्हें क्या परेशनियाँ आती हैं उन्हें इस वर्कशोप में यही सीखने को मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए 8433890875 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.