पैदल मार्च के साथ हुआ राजस्थानी फिल्म भरखमा का ट्रेलर लॉन्च

Aug 24, 2024 - 12:58
 0
पैदल मार्च के साथ हुआ राजस्थानी फिल्म भरखमा का ट्रेलर लॉन्च
पैदल मार्च के साथ हुआ राजस्थानी फिल्म भरखमा का ट्रेलर लॉन्च

एक्टर श्रवण सागर और अंजलि राघव के साथ सैकडों की संख्या में भाषा और सिनेमा की आवाज बनकर उमड़े लोग

जयपुर की सड़क पर गुरुवार को एक अनोखा नजारा नजर आया। पहली बार राजस्थानी फिल्म के प्रचार और राजस्थानी भाषा की आवाज बनकर सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर की प्रमुख सड़क गोपालपुरा रोड पर अनोखे अंदाज में नजर आए।

मौका था, राजस्थानी फिल्म भरखमा के लिए हुए पैदल मार्च कार्यक्रम का। त्रिवेणी नगर से रिद्धि सिद्धि स्थित होटल सफारी तक एक्टर श्रवण सागर और हरियाणा की स्टार अंजलि राघव के नेतृत्व में लोग इस पैदल मार्च में शामिल हुए। ढोल-शहनाई की धुनों के बीच लोगों ने राजस्थानी भाषा और सिनेमा के लिए नारे भी लगाए। यहां बैंड के कलाकारों ने म्यूजिकल करतब दिखाकर सभी से वाहवाही पाई।

सफारी होटल पर बनाए गए मंच पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह फिल्म छह सितम्बर को देशभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां गोपालपुरा रोड व्यापार मंडल के संरक्षक प्रमोद कुमार गोयल ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। इस मौके पर श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव के साथ प्रोड्यूसर पीके सोनी गरिमा कपूर, राजवीर गुर्जर बस्सी, निक्स बोहरा सहित कई लोग मौजूद रहे। स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शिक्षण संस्थान से जुड़े प्रशासन ने टीम के कलाकारों का जगह-जगह स्वागत किया।

इस फिल्म का लेखन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और लेखक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी (नेशनल हेल्थ मिशन, डायरेक्टर) ने किया है। यह फिल्म उनक राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ पर बनी है, जिसे दो साल पहले साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है ।

एक्टर श्रवण सागर ने कहा कि हम पिछले कई साल से राजस्थानी सिनेमा और भाषा के लिए काम कर रहे है, इस बार हमने राजस्थानी साहित्य पर ही फिल्म बनाई है, इसलिए इसे लोगों के बीच पहुंचाने के लिए पैदल मार्च जैसा अनोखे आयोजन किया।

भरखमा के पोस्टर को हाथों में लिए युवा, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, राजस्थानी सिनेमा के कलाकार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, टेक्निशियंस, साहित्यकार और स्टूडेंट्स सड़कों पर नजर आए, जो राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में एक तरह से खुशनुमा नजारा था। यह आशा की किरण की तरह है, जहां हम राजस्थानी सिनेमा और अपनी भाषा को नई ऊचाईयों पर लेकर जा सकते हैं। पैन इंडिया रिलीज के जरिए देशभर में रह रहे प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों तक अपनी भाषा और सिनेमा को पहुंचाना है।

एक्ट्रेस अंजलि राघव ने बताया कि यह मेरी पहली राजस्थानी फिल्म है और ट्रेलर लॉन्च व पैदल मार्च में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर अपने निर्णय पर खुशी हो रही है। यह राजस्थानी भाषा पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है, ऐसे में राजस्थान वासियों को इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। सिनेमाघरों में पहुंचकर इसे देखना चाहिए। लोगों के सहयोग के बिना भाषा, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य कभी आगे बढ़ नहीं पाएंगे।

एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी ने कहा कि पैदल मार्च के जरिए लोगों ने राजस्थानी भाषा, संस्कृति और सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से आह्वान किया।  राजस्थानी साहित्य की अनुपम कृति भरखमा पर बनी यह फिल्म राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन को बयां करने वाली है, ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Glamstaan Glamstaan is a vibrant and engaging platform that covers the latest news, trends, and gossip related to the world of fashion, beauty pageants, lifestyle, and trends.