होली के सुभ अवसर पर जयपुर में होगा नायक होली फेस्टिवल का आयोजन
मौका है होली के त्यौहार का और इसी बीच जयपुर में काफी जगह होली को मानाने की जोर सोर से तयारी जारी है इसी के बीच नायक होली फेस्टिवल भी अपने कड़ी मेहनत और रंग के प्रयास से जयपुर की जनता के लिए होली फेस्टिवल का आयोजन करा रहा है
नायक होली फेस्टिवल के आयोजन को सफल बनाने के लिए नायक इवेंट के फाउंडर अभिषेक नायक काफी प्रयास कर रहे है उनके साथ ही उनके कुछ साथी - विक्रम सिंह , कमल नयन शर्मा , अभिषेक शर्मा , राहुल सैनी , हर्षित , अरबाज़ , श्वेता , कार्तिक , फैज़ान भी शामिल है |